भारतीय भारोत्तोलन (Weightlifting) एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमक उठा है। अजय बाबू वल्लुरी (Ajaya Babu Valluri) ने कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2025 (अहमदाबाद) में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाया। इस उपलब्धि ने न केवल भारत के पदक तालिका में इज़ाफा किया, बल्कि उन्हें कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 (ग्लास्गो) के लिए क्वालीफाई भी करा दिया। पुरुष 79 किग्रा वर्ग में अजय बाबू ने कुल 335 किलोग्राम (स्नैच + क्लीन एंड जर्क) भार उठाया। उन्होंने महज़ 2 किलो के अंतर से मलेशिया के मुहम्मद एरी (333 किग्रा) को पीछे छोड़ा। इसी के साथ मीराबाई चानू टोक्यो 2020 ओलंपिक रजत पदक विजेता ने महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। उनकी इस जीत से भी 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स का टिकट पक्का हुआ।