ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल ने लॉन्च किया नया स्टार्ट अप ‘पैरेलल वेब सिस्टम’

साल 2022 में Twitter को खरीदने के बाद एलन मस्क ने पराग अग्रवाल को सीईओ के पद से हटा दिया था और उन्हें कंपनी से जाना पड़ा था। पराग अग्रवाल, जो कभी ट्विटर के शीर्ष पद पर काम कर चुके हैं, हाल ही में पैरेलल वेब सिस्टम्स नामक एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप लॉन्च किया है। जो एआई एजेंट्स को इंसानों की तरफ से काम पूरा करने में मदद करने पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य मशीनों को सीधे वेब से जानकारी एकत्रित करने, वैरिफाई करने और व्यवस्थित करने की अनुमति देना है। पराग अग्रवाल ने एलन मस्क द्वारा एक्स (पूर्व में ट्विटर) से अचानक बर्खास्त किए जाने के 3 साल से भी कम समय के बाद वापसी की है।