पुतिन-ट्रम्प अलास्का शिखर सम्मेलन यूक्रेन शांति समझौते के बिना संपन्न

बहुप्रतीक्षित शिखर वार्ता रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अलास्का के एंकोरेज स्थित एलमेंडॉर्फ-रिचर्डसन सैन्य अड्डे पर संपन्न हुई। लगभग तीन घंटे चली इस बैठक में रूस–यूक्रेन संघर्ष पर कोई ठोस समझौता तो नहीं हो सका, लेकिन दोनों नेताओं ने वार्ता को “रचनात्मक” करार देते हुए “महत्वपूर्ण प्रगति” का दावा किया और आगे की कूटनीतिक कोशिशों के लिए उम्मीद जताई। मीडिया से बातचीत में राष्ट्रपति पुतिन ने माना कि बैठक का मुख्य विषय यूक्रेन युद्ध रहा। उन्होंने इस संघर्ष को “त्रासदी” बताते हुए कहा कि वह शांति के पक्षधर हैं, लेकिन इसके लिए “मूल कारणों” का समाधान होना ज़रूरी है। राष्ट्रपति ट्रंप ने बैठक को “बेहद उत्पादक” बताया और कहा कि भले ही कोई औपचारिक समझौता नहीं हुआ, लेकिन कई अहम मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।