भारतीय रेलवे ने एशिया की सबसे बड़ी, 4.5 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी 'रुद्रस्त्र' का सफलतापूर्वक ट्रायल रन करके एक नया मुकाम हासिल किया है। यह ट्रायल रन उत्तर प्रदेश के चंदौली स्थित गंजख्वाजा रेलवे स्टेशन से झारखंड के गढ़वा तक किया गया, जिसमें 209 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे 10 मिनट में 40.50 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत गति से पूरी की गई। मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) उदय सिंह मीणा ने बताया कि अब माल की त्वरित लोडिंग और परिवहन के लिए पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू) से धनबाद मंडल तक मालगाड़ियाँ भेजी जाएँगी।