राजस्थान के गैर-लाभकारी संगठन, 'फाउंडेशन टू एजुकेट गर्ल्स ग्लोबली' / ‘एजुकेट गर्ल्स’ को 2025 के रेमन मैग्सेसे पुरस्कार के लिए चुना गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वाला यह पहला भारतीय संगठन है। राजस्थान में स्थापित इस फाउंडेशन की स्थापना वर्ष 2007 में सफीना हुसैन ने की थी। 67वाँ रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 7 नवंबर, 2025 को मनीला के मेट्रोपॉलिटन थिएटर में प्रदान किया जाएगा। वर्ष 1958 में आचार्य विनोबा भावे इस पुरस्कार को पाने वाले प्रथम भारतीय बने। रेमन मैग्सेसे पुरस्कार वर्ष 1957-58 में स्थापित हुआ यह पुरस्कार फ़िलीपींस के सातवें राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे की याद में दिया जाता है। इसे एशिया का नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है।