वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की नई महानिदेशक (DG) नियुक्त किया गया है। वह इस पद को संभालने वाली पहली महिला अधिकारी होंगी। केंद्र सरकार की नियुक्ति समिति ने 13 जुलाई 2025 को उनके नाम को मंजूरी दी। वह मौजूदा DG मनोज यादव का स्थान लेंगी, जो 31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सोनाली मिश्रा का कार्यकाल 31 अक्टूबर 2026 तक रहेगा। RPF की स्थापना 1957 में संसद के एक अधिनियम के तहत की गई थी। वर्ष 1966 में इसे गिरफ्तारी और अभियोजन की शक्तियाँ दी गईं, और 1985 में इसे केंद्र की सशस्त्र बल घोषित किया गया। RPF का मुख्य कार्य पूरे देश में रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।