हाल ही में हरियाणा सरकार ने भिवानी जिले में स्थित मिताथल और तिघराना हड़प्पा स्थलों को हरियाणा प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्मारक तथा पुरातात्विक स्थल एवं अवशेष अधिनियम, 1964 के तहत संरक्षित घोषित किया है। सरकार ने इन स्थलों को कृषि क्षति से बचाने और संरक्षित करने के लिए यह कदम उठाया है। यह स्थल उत्तर-हड़प्पा/ताम्रपाषाण संस्कृति से जुड़ा हुआ है यहाँ सोथियन नामक ताम्रपाषाणकालीन कृषि समुदाय निवास करते थे ।