blog

01 अप्रैल की प्रमुख सुर्खियां

Written by ramkesh | Apr 1, 2025 6:50:44 AM
  • प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड में 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
  • भारत-अमेरिका ने 13 दिवसीय त्रि-सेवा अभ्यास 'टाइगर ट्रायम्फ' शुरू किया।
  • भारतीय वायुसेना बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास INIOCHOS-25 में भाग लेगी।
  • उच्च न्यायालय ने 26 सप्ताह की गर्भावस्था को समाप्त करने के महिला के अधिकार को बरकरार रखा।
  • LTIMindtree और Google Cloud ने एजेंटिक AI समाधान के लिए साझेदारी की।
  • केंद्र ने निधि तिवारी को प्रधानमंत्री मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया।
  • विकसित भारत युवा संसद 1 अप्रैल से दिल्ली में शुरू।