India Becomes Fourth Nation to Test High-Energy Laser Weapons

भारत दुनिया का चौथा देश बन गया है जिसने उच्च ऊर्जा वाली लेजर निर्देशित हथियार प्रणाली (डीईए)का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। यह हथियार प्रणाली हवा में मौजूद लक्ष्यों को निशाना बनाकर नष्ट कर सकती है। भारत से पहले रूस, चीन और अमेरिका ने इस क्षमता का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा आंध्र प्रदेश के कुरनूल में 30 किलोवाट की लेजर निर्देशित ऊर्जा हथियार प्रणाली एमके-II(ए) का सफलता पूर्वक परीक्षण किया गया जिससे भारत लेजर निर्देशित हथियार प्रणाली का परीक्षण करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है ।