blog

Madhya Pradesh Declares 25th Sanctuary : Dr. Ambedkar Wildlife Reserve

Written by ramkesh | Apr 13, 2025 4:09:43 PM

मध्यप्रदेश के सागर जिले में 258.64 वर्ग किलोमीटर आरक्षित वन क्षेत्र में MP का 25वां अभयारण्य घोषित करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह अभयारण्य डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम से जाना जाएगा। इस अभयारण्य के गठन से वन एवं वन्य प्राणियों का संरक्षण और संवर्धन हो सकेगा। इसके साथ ही पारिस्थितिकीय तंत्र में खाद्य श्रंखला सुदृढ़ होगी और टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे पहले मार्च, 2025 में शिवपुरी स्थित माधव राष्ट्रीय उद्यान को मध्यप्रदेश के 9वें टाइगर रिजर्व के रूप में घोषित किया गया।