भारत के वैश्विक आर्थिक मंचों पर बढ़ते प्रभाव को दर्शाते हुए, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में कार्यकारी निदेशक (Executive Director) नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति 28 अगस्त 2025 को औपचारिक रूप से घोषित की गई। उर्जित पटेल 24वें RBI गवर्नर रहे (4 सितंबर 2016 – 10 दिसंबर 2018) इनका करियर विविध अनुभवों से भरा रहा है क्योंकि इन्हें गवर्नर बनने के कुछ ही महीनों बाद नवंबर 2016 की नोटबंदी का सामना करना पड़ा। यह एक बड़ा वित्तीय सुधार था जिसने RBI की तैयारी और प्रबंधन क्षमता की परीक्षा ली एवं इन्होंने 2017 में GST लागू होने की प्रक्रिया के दौरान RBI का नेतृत्व किया।