blog

अमेरिकी कंपनी को भारत में परमाणु रिएक्टर बनाने की मंजूरी

Written by ramkesh | Apr 3, 2025 12:45:00 AM

हाल ही में, अमेरिका ने होलटेक इंटरनेशनल कंपनी को भारत में परमाणु रिएक्टर डिजाइन और निर्माण करने की मंजूरी दी है। यह मंजूरी अमेरिकी विनियमन के तहत दी गई है, जिससे भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु समझौते के तहत व्यावसायिक संभावनाओं के विस्तार का मार्ग प्रशस्त हुआ है। होलटेक इंटरनेशनल को अमेरिकी ऊर्जा विभाग (DOE) से भारत में परमाणु रिएक्टर डिजाइन और निर्माण करने की मंजूरी मिली है।