अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान ने 15 सितम्बर 2025 को संयुक्त रूप से अपना हवाई और नौसैनिक अभ्यास “फ़्रीडम ऐज” (Freedom Edge) दक्षिण कोरिया के जेजू द्वीप के पास शुरू किया। यह बड़े पैमाने का सैन्य अभ्यास उत्तर कोरिया के बढ़ते परमाणु और मिसाइल खतरों के खिलाफ त्रिपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। जहाँ तीनों देश इसे निवारक (deterrence) कदम बता रहे हैं, वहीं प्योंगयांग ने इसे उकसावे की कार्रवाई कहा है।