blog

इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ते हुए प्रधानमंत्री मोदी बने भारत के दूसरे लंबे समय तक प्रधानमंत्री

Written by Ram | Jul 28, 2025 10:45:00 PM

25 जुलाई 2025 को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का लगातार दूसरे सबसे लंबे समय तक भारत के प्रधानमंत्री रहने का कीर्तिमान तोड़ दिया। इंदिरा गांधी 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक लगातार 4077 दिनों तक भारत की प्रधानमंत्री रहीं। 25 जुलाई 2025 को, नरेंद्र मोदी ने मालदीव की अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान अपने कार्यकाल के 4078 दिन पूरे किए। भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक, 16 साल और 286 दिनों के निर्बाध कार्यकाल के लिए भारत के प्रधानमंत्री रहने का कीर्तिमान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। 2019 और 2024 के आम चुनावों के बाद उन्हें फिर से प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई गई।