blog

इसरो ने अरुणाचल प्रदेश के सुदूर जिले में अंतरिक्ष प्रयोगशाला का उद्घाटन किया

Written by Ram | Aug 17, 2025 11:45:00 PM

अंतरिक्ष विज्ञान शिक्षा को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अरुणाचल प्रदेश के दूरदराज़ शि-योमी ज़िले के मेचुका राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अत्याधुनिक अंतरिक्ष प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। यह पहल मुस्कान फाउंडेशन के सहयोग से शुरू की गई है, जिसका औपचारिक उद्घाटन 16 अगस्त 2025 को अरुणाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री पासंग दोर्जे सोना ने किया। पासंग वांगचुक सोना इसरो स्पेस लैब का उद्देश्य छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी में व्यवहारिक (hands-on) अनुभव प्रदान करना एवं ग्रामीण छात्रों की एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियंत्रण, गणित) शिक्षा में भागीदारी बढ़ाना है। इस प्रयोगशाला का नाम शिक्षा मंत्री पासंग दोर्जे सोना के पिता पासंग वांगचुक सोना के नाम पर रखा गया है, जो जीवन भर शिक्षा की परिवर्तनकारी शक्ति के समर्थक रहे।