blog

केंद्र सरकार ने 97 तेजस Mk1A जेट की ₹62,000 करोड़ डील मंजूर की

Written by Ram | Aug 21, 2025 11:00:00 PM

भारतीय वायु सेना की क्षमता बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने 97 हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस मार्क 1A जेट विमानों की खरीद के लिए मंजूरी दी है। यह आत्मनिर्भर भारत के साथ मेक इन इंडिया को मजबूती प्रदान करेगा। भारत सरकार ने भारतीय वायु सेना (IAF) के लिए 97 हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस मार्क 1A जेट विमानों की खरीद के लिए ₹62,000 करोड़ के सौदे को मंज़ूरी दी है। इसी के साथ हाल ही में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 156 एलसीएच प्रचंड हेलीकॉप्टरों की खरीद और 84 सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों के उन्नयन के प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं का कुल मूल्य 1.6 लाख करोड़ रुपये है।