blog

चर्चा में रहा : अफ्रीकी जायंट पाउच्ड रैट

Written by ramkesh | Apr 7, 2025 11:00:00 PM

हाल ही में कंबोडिया में एक अफ्रीकी जायंट पाउच्ड रैट ने 109 लैंडमाइंस और 15 अन्य बिना फटे बमों (UXOs) का पता लगाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। यह विशेष चूहा, जिसकी सूंघने की क्षमता बेहद तीव्र है, युद्धग्रस्त इलाकों में विस्फोटकों की पहचान करने वाले प्रशिक्षित जानवरों में सबसे आगे साबित हुआ है। इसका शरीर ग्रे-भूरे रंग का होता है, इसके बड़े कान और गालों में थैला जैसा पाउच होता है, जिसमें यह खाना जमा करता है।