blog

चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

Written by Ram | Aug 26, 2025 2:30:00 AM

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। पुजारा ने 24 अगस्त को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की घोषणा की। पुजारा ने बताया कि वो इंडियन क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले रहे हैं। मैदान पर वे न तो चमकदार थे और न ही आक्रामक, लेकिन उनकी शांति, धैर्य और लंबी पारी खेलने की क्षमता ने भारत को कठिन परिस्थितियों में संभालकर रखा। पुजारा का जन्म राजकोट, गुजरात में हुआ। उनके पिता भी क्रिकेटर थे और उन्हीं के मार्गदर्शन में उन्होंने प्रशिक्षण लिया। बचपन से ही वे क्रिकेट के प्रति गंभीर और मेहनती रहे। 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया।