blog

जे पी नड्डा ने ओडिशा की एकीकृत स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया

Written by ramkesh | Apr 12, 2025 4:15:33 AM

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने 11 अप्रैल 2025 को ओडिशा के कटक में आयोजित एक समारोह में ओडिशा सरकार की एकीकृत स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया। एकीकृत बीमा योजना के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) को राज्य में औपचारिक रूप से शुरू  किया गया। केन्द्रीय मंत्री ने राज्य में नई शुरू की गई आयुष्मान वयो-वंदना योजना का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, उपमुख्यमंत्री प्रावति परिदा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।