blog

जेनरेशन Z (Generation Z) ❓

Written by Ram | Sep 11, 2025 7:30:00 AM

नेपाल हाल ही में सोशल मीडिया बैन के बाद जनरेशनज़ी (Gen Z) के उग्र प्रदर्शनों का गवाह बना। इन विरोध प्रदर्शनों में 19 लोगों की मौत हुई और इसके परिणामस्वरूप प्रधानमंत्री केपीशर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा। लगभग 1997 से 2012 के बीच जन्मे लोग जेनरेशन Z (Generation Z) में आते हैं। इन्हें “डिजिटल नेटिव्स (Digital Natives)” भी कहा जाता है क्योंकि ये तकनीकी दुनिया में बड़े हुए हैं। यह मिलेनियल्स (Millennials) के बाद और जेनरेशन अल्फ़ा (Generation Alpha) से पहले की पीढ़ी है।