blog

धर्मेंद्र प्रधान ने संयुक्त अरब अमीरात में पहला विदेशी अटल नवाचार केंद्र का शुभारंभ किया

Written by ramkesh | Sep 12, 2025 12:00:00 AM

भारत की शिक्षा जगत में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारत का पहला विदेशी अटल इनोवेशन सेंटर (AIC) संयुक्त अरब अमीरात के आईआईटी दिल्ली–अबू धाबी परिसर में 10–11 सितंबर 2025 की अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान उद्घाटित किया। यह पहल अटल इनोवेशन मिशन (AIM) के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है, जिसके माध्यम से भारत का नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र अब वैश्विक स्तर पर विस्तारित होगा। यह केंद्र अनुसंधान, उद्यमिता और ज्ञान आदान–प्रदान का हब बनेगा और भारत–यूएई के शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करेगा।