पाकिस्तान वर्ष 2027 में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। वर्ष 2025 में चीन के तियानजिन में SCO के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 25वीं बैठक हुई। SCO शिखर सम्मेलन 2026 में बिश्केक, किर्गिस्तान में होने वाला है। वर्ष 2025 में चीन के तियानजिन में SCO के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 25वीं बैठक हुई। कज़ाकिस्तान के अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 24वीं बैठक हुई। बेलारूस SCO का 10वाँ सदस्य देश बन गया है। भारत ने वर्ष 2023 में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की अध्यक्षता की और शिखर सम्मेलन की मेज़बानी की, जिसके तहत SCO बाजरा खाद्य महोत्सव, SCO फिल्म महोत्सव और SCO सूरजकुंड शिल्प मेला जैसी पहलें की गईं, जिनका उद्देश्य लोगों के बीच संपर्क बढ़ाना और SCO सदस्य देशों के बीच सांस्कृतिक व मानवीय आदान-प्रदान को बढ़ावा देना था।