blog

भूकंपीय जोखिम सूक्ष्मक्षेत्रीयकरण

Written by Ram | Aug 8, 2025 10:30:00 PM

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MoES) ने नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के माध्यम से देश के प्रमुख शहरों और क्षेत्रों का भूकंपीय सूक्ष्म क्षेत्रीकरण (Seismic Microzonation) शुरू किया है। इस पहल का उद्देश्य है भूकंप जोखिम का वैज्ञानिक आकलन कर urban planning, निर्माण मानकों और आपदा प्रबंधन को अधिक प्रभावी बनाना। यह भारत को भूकंपीय खतरों से बेहतर ढंग से निपटने में मदद करेगा।