- पश्चिम रेलवे ने 9.5 किलोमीटर मीटर-गेज हेरिटेज ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू कर दिया है।
- यह मार्ग मध्य प्रदेश में पातालपानी-कालाकुंड लाइन पर है।
- इस लाइन की शुरुआत 19वीं शताब्दी में हुई थी, जिसकी परिकल्पना महाराजा तुकोजी राव होल्कर द्वितीय (1844-1886) ने की थी।
- मूल रूप से होल्कर स्टेट रेलवे का हिस्सा रही इस ट्रेन का 1881-82 में राजपूताना-मालवा रेलवे में विलय कर दिया गया था।