blog

मोहम्मद सिराज बने अगस्त 2025 के ICC प्लेयर ऑफ द मंथ

Written by ramkesh | Sep 17, 2025 12:15:00 AM

भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को अगस्त 2025 के लिए आईसीसी पुरुष माह का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए एंडरसन–तेंदुलकर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट मैच में निर्णायक प्रदर्शन करते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। सिराज ने भले ही इस महीने केवल एक ही मैच खेला, लेकिन उनकी शानदार गेंदबाज़ी ने उन्हें न्यूज़ीलैंड के मैट हेनरी और वेस्टइंडीज़ के जेयडन सील्स को पछाड़ते हुए यह प्रतिष्ठित सम्मान दिलाया। सिराज ने कहा – “आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना जाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी अब तक की सबसे कठिन सीरीज़ में से एक थी। निर्णायक मौकों पर योगदान कर पाया, यह मेरे लिए गर्व की बात है और मैं अपने साथियों व सपोर्ट स्टाफ का आभारी हूँ।”