blog

मैंगलोर की छात्रा रेमोना परेरा ने लगातार 170 घंटे भरतनाट्यम करके विश्व रिकॉर्ड बनाया

Written by Ram | Jul 29, 2025 11:45:00 PM

कर्नाटक की मैंगलोर की छात्रा रेमोना परेरा नेलगातार 170 घंटे भरतनाट्यम करके विश्व रिकॉर्ड बनाया है। मैंगलोर के सेंट एलॉयसियस कॉलेज की बीए अंतिम वर्ष की छात्रा रेमोना का नाम अब गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है। रेमोना ने कॉलेज के रॉबर्ट सेक्वेरा हॉल में भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी। उन्होंने लगातार सात दिनों तक दिन-रात भरतनाट्यम किया। पिछला रिकॉर्ड 127 घंटे लगातार भरतनाट्यम का था। अब लगातार 170 घंटे भरतनाट्यम करके रेमोना परेरा ने वैश्विक स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रेमोना पिछले 13 सालों से भरतनाट्यम का अभ्यास कर रही हैं। उन्होंने भरतनाट्यम में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। वह रोजाना 5 से 6 घंटे भरतनाट्यम का अभ्यास करती हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ भरतनाट्यम को भी उतनी ही प्राथमिकता दी है।