blog

यमन में भारतीय नर्स को फांसी

Written by ramkesh | Jul 15, 2025 12:45:00 AM
यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को फांसी की सजा दी जाने वाली है। ये सजा उसे यमन के नागरिक और व्यावसायिक पार्टनर की हत्या के लिए दी जा रही है. भारतीय नर्स के परिवार ने ब्लड मनी देकर पीड़ित परिवार ये सजा रोकने की कोशिश की लेकिन वो हो नहीं पाया । केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय को बताया कि यमन में हत्या के आरोप में फांसी की सज़ा का सामना कर रही एक भारतीय नर्स से जुड़े मामले में भारत सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी ने जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ को बताया कि यमन की संवेदनशीलता और स्थिति को देखते हुए, भारत सरकार अधिक कुछ नहीं कर सकती।