blog

रक्षा साहित्य महोत्सव ‘कलम और कवच 2.0’ नई दिल्ली में आयोजित

Written by ramkesh | Apr 16, 2025 11:15:00 PM
रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय एकीकृत रक्षा स्टाफ (HQ IDS) के तत्वावधान में संयुक्त युद्ध अध्ययन केंद्र (CENJOWS) ने पेंटागन प्रेस के सहयोग से नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में रक्षा साहित्य महोत्सव ‘कलम और कवच 2.0’ के दूसरे संस्करण की सफलतापूर्वक मेजबानी की। इस वर्ष की विषय-वस्तु (थीम) रक्षा सुधारों के माध्यम से देश के उत्थान को सुरक्षित करना’ है।