वैश्विक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए एआई स्टार्टअप सेंटिएंट (Sentient) ने अपना ओपन-सोर्स आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) नेटवर्क लॉन्च कर दिया है। यह लॉन्च 17 सितम्बर 2025 को किया गया और इसके तहत 20 लाख (2 मिलियन) प्रतीक्षारत उपयोगकर्ताओं को एक्सेस दिया गया। इस पहल ने भारत को ओपन एआई नवाचार के अग्रणी देशों में ला खड़ा किया है और अब यह सीधे OpenAI और Amazon Web Services (AWS) जैसे वैश्विक दिग्गजों से प्रतिस्पर्धा करेगा। एआई स्टार्टअप सेंटिएंट के संस्थापक (Cofounders) संदीप नेलवाल और हिमांशु त्यागी हैं।