blog

हरिकृष्णन भारत के 87वें ग्रैंड मास्टर बने

Written by ramkesh | Jul 13, 2025 3:25:15 AM

चेन्नई के 23 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी हरिकृष्णन ए. रा. ने 11 जुलाई 2025 को फ्रांस में आयोजित ला प्लेग्ने इंटरनेशनल चेस फेस्टिवल में अपना अंतिम ग्रैंडमास्टर (GM) नॉर्म पूरा कर भारत के 87वें ग्रैंडमास्टर बनने का गौरव प्राप्त किया। यह उपलब्धि उन्होंने इंटरनेशनल मास्टर (IM) बनने के सात साल बाद हासिल की।