हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025

हर साल जारी होने वाला हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index) दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग तय करता है। यह इंडेक्स इस आधार पर बनता है कि किसी देश के नागरिक बिना वीज़ा, वीज़ा ऑन अराइवल (VoA), ई-वीज़ा या ट्रैवल परमिट के कितने देशों की यात्रा कर सकते हैं। 2025 की रिपोर्ट में भारत की रैंकिंग में बड़ा सुधार हुआ है। भारत 2024 में 85वें स्थान पर था, जबकि 2025 में यह स्थान की छलांग के साथ 77वें स्थान पर पहुंच गया है। इस रैंकिंग में सिंगापुरजापानदक्षिण कोरिया संयुक्त रूप से पहले स्थान पर (193 देशों में वीज़ा-मुक्त यात्रा) एवं फ्रांसजर्मनीस्पेनइटलीफिनलैंड दूसरे स्थान पर (190 देश) हैं। निचले रैंक वाले देशों में पाकिस्तान 96वें स्थान पर है।